top of page
ना राम नाम लीनो तेने भरी जवानी में, तू डूब के मर जा रे चुल्लू भर पानी में ,
Na ram naam lino
ना राम नाम लीनो तेने भरी जवानी में,
तू डूब के मर जा रे चुल्लू भर पानी में ,
क्या लायो आटी में मिल जायगो माटी में,
एक दिन काया तेरी मिल जाएगी काठी में,
पानी का बबूला है, मिल जायेगो पानी में,
तू डूब के मर जा रे चुल्लू भर पानी में,
क्यों करता मेरा मेरा यहाँ कुछ भी नहीं है तेरा,
एक दिन होगा भैया तेरा मरघट में डेरा ,
कछु कमाई के लेजा रे ऐसी जिंदगानी में,
Bhajan potli
तू डूब के मर जा रे चुल्लू भर पानी में,
कर सच्ची भक्ति है भक्ति में शक्ति है,
या भक्ति से भैया मिल जाएगी मुक्ति है ,
तेने बालापन खोयो यो आनाकानी में ,
तू डूब के मर जा रे चुल्लू भर पानी में,
श्रेणी:
विविध भजन
स्वर:
BRIJVASI Dewakar Sharma ji
bottom of page