नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है
Naam meri Radha Rani ka jis jis ne gaya hai
जय राधे जय राधे जय श्री राधे बोलो जय राधे, जय राधे जय राधे जय श्री कृष्ण बोलो जय राधे, नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है, बांके बिहारी ने उसे अपना बनाया है.
#bhajan potli
नाम मेरी राधा रानी का सदा देता सहारा है, तू भी एक बार जप ले यह नाम बड़ा प्यारा है, नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है, बांके बिहारी ने उसे अपना बनाया है..
राधा राधा नाम वाली फेरी जिसने माला है, उस पर रीझ गया मेरा मुरली वाला है, नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है, बांके बिहारी ने उसे अपना बनाया है.......
राधा राधा नाम का तो हुआ पागल जमाना है, प्यारा तीनों लोको से श्री जी का बरसाना है, नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है, बांके बिहारी ने उसे अपना बनाया है..
राधा राधा नाम वाली चढ़ गई हमें मस्ती है, चित्र विचित्र पे कृपा राधा रानी पे बरसती है, नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है, बांके बिहारी ने उसे अपना बनाया है.
श्रेणी:
राधा रानी भजन
स्वर:
Sangeeta Kapur ji