top of page
नाचेगे आज सारी रात तुलसा मईया की शादी मे
Nachegye aaj sari raat tulsa maiya ke sadhi me
नाचेंगे आज सारी रात तुलसा मैया की शादी में नाचेंगे आज सारी रात श्याम मैया की शादी में दूल्हा बने हैं शालिग्राम तुलसा मैया की शादी में शादी में उनके ब्रह्मा जी आए
ब्रह्मा जी आएसंग ब्राह्मणी कोलाऐ ब्रह्मा जी आए सॉन्ग ब्राह्मणी को लाऐ
नाचा है सारा परिवार तुलसा मैया की शादी में
शादी में उनके भोले जी आए शादी में उनके भोले जी आए
भोले जी आए सॉन्ग गोरा जी को लाऐ
ना चाहे पूरा परिवार तुलसा मैया की शादी में
शादी में उनके राम जी आए राम जी आए सॉन्ग सीता जी को लाऐ ना चा हे सारा परिवार तुलसा मैया की शादी में
शादी में उनके गणपति जी आए गणपति जी आए सॉन्ग रिद्धि सिद्धि लाऐ
ना चा है सारा परिवार तुलसा मैया की शादी में
दूल्हा बने है शालिग्राम तुलसा मैया की शादी में नाचेंगे आज सारी रात तुलसा मैया की शादी में
श्रेणी:
तुलसी भजन
स्वर:
Anita sobti
bottom of page