top of page

नए साल में कुछ तो नया कीजियेगा

naye saal mai kuch to naya kijiyega

नए साल में कुछ तो नया कीजियेगा,
गया जो गया उसको,
गया जो गया उसको जाने दीजियेगा,
नए साल में कुछ तो नया कीजियेगा।।

गए साल में भला बुरा जो हुआ है,
तूने किया है या फिर तेरे संग हुआ है,
क्षमा भाव से उसको,
क्षमा भाव से उसको भुला दीजियेगा,
नए साल में कुछ तो नया कीजियेगा।।

दुर्बुद्धि जाए और सद्बुद्धि आए,
सभी के घरो में सुख सम्रद्धि आए,
सभी के लिए ऐसी,
सभी के लिए ऐसी दुआ कीजियेगा,
नए साल में कुछ तो नया कीजियेगा।।

कितना पाया तूने कितना गंवाया,
पाप कमाया या फिर पूण्य कमाया,
पाप घटाकर पूण्य,
पाप घटाकर पूण्य बढ़ा लीजियेगा,
नए साल में कुछ तो नया कीजियेगा।।

औरो के भले में ही अपना भला है,
जिसने दिया है सुख उसी को मिला है,
भला चाहते हो तो,
भला चाहते हो तो भला कीजियेगा,
नए साल में कुछ तो नया कीजियेगा।।

प्रभु की अगर ओपी दया चाहते हो,
आसमान को अगर छूना चाहते हो,
लाचार प्राणियों की,
लाचार प्राणियों की सेवा किजियेंगा,
नए साल में कुछ तो नया कीजियेगा।।
#Bhajanpotli

नए साल में कुछ तो नया कीजियेगा,
गया जो गया उसको,
गया जो गया उसको जाने दीजियेगा,
नए साल में कुछ तो नया कीजियेगा।।

श्रेणी:

विविध भजन

स्वर:

Sarika Bansal

bottom of page