top of page

नए साल पर मेरे कान्हा तुम अपना वादा यह निभाना

Naye saal Par Mere Kanha Tum Apna Vada Yeh Nibhana

नए साल पर मेरे कान्हा तुम अपना वादा यह निभाना
आकर मेरे कानों में तुम न्यू ईयर विश कर जाना
नए साल पर मेरे कान्हा

साथ सुबह तुम चलेना और मिलना मेरी सखियों से
मेरे मन में रहना और देखना मेरी अंखियों से
कैसे मेरी सखी सहेली हंसी मेरी उड़ाइगी
रात की बात कहूंगी उनसे पर वो समझ ना पाएगी
तुम मेरे कृष्ण कन्हैया कुछ ऐसा कर जाना
मुझ में तेरी छवि दिखे रह जाए दंग जमाना
नए साल पर मेरे कान्हा

उसके बाद तुम्हें मनमोहन मैं फिर से घर ले जाऊंगी
माखन लड्डू खीर सभी अपने हाथ से खिलाऊगी
घर में तेरी मूरत जिसको हरदम निहारा करती हूं
अपने मन के दर्पण में तेरे दर्शन तुझको कर आऊंगी
मैं राधा मीरा तो नहीं बस श्याम तेरी दीवानी हूं
तेरे चरणों में सारा जीवन है मुझे बिताना
नए साल पर मेरे कान्हा

श्रेणी:

नव वर्ष भजन

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page