top of page

नंद यशोदा की आँख का तारा बिहारी मेरा रंग रसिया

Nand yashoda ki aankh ka tara bihari mera rang rasiya

नंद यशोदा की आँख का तारा बिहारी मेरा
रंग रसिया,ब्रजमंडल का उजियारा बिहारी
मेरा रंग रसिया……..

बाकी मूरत सलौनी सूरत ये मेरा बरबस चैन
चुराये,बिन देखे जियरा नहीं माने कैसे करूं
मैं हाये,ऐसा रूप का जादू डाला,बिहारी मेरा
रंग रसिया…….

इठलाये कमर बलखाये चरण मैं बाजे पाँयल
छम-२,मधुर बांसुरी में नित गाये राधा नाम
#bhajanpotli
की सरगम,करे तिरछी नजर से इशारा,बिहारी
मेरा रंग रसिया…….

कोई होया ना कोई होगा सलौना ऐसा इस
त्रिभुवन में,रमण करे नित राधिका के संग
घेवर कुंज सघन में,ऐसा प्रीतम यार हमारा
बिहारी मेरा रंग रसिया……..

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Sangeeta kapur ji

bottom of page