धीरे-धीरे मार श्याम पिचकारी
Dheere dheere maar shyam pitchkari
धीरे-धीरे मार श्याम पिचकारी
पिचकारी कान्हा पिचकारी
भीग ना जाए तन की साड़ी
पिचकारी श्याम पिचकारी
ससुर हमारे कुछ ना कहेंगे शाम
सास हमारी कर देगी बदनाम
हो कुछ सोच ले कुछ जान ले
कुछ बोल दे कुछ मान ले
पर हमें किसी का डर नहीं
पिया हमारे घर नहीं... धीरे-धीरे मार श्याम पिचकारी
पिचकारी कान्हा पिचकारी
जेठ हमारे कुछ ना कहेंगे शाम
जेठानी हमें कर देगी बदनाम
हो कुछ सोच ले कुछ जान ले
कुछ बोल दे कुछ मान ले
पर हमें किसी का डर नहीं पिया हमारे घर नहीं .....धीरे-धीरे मार श्याम पिचकारी
पिचकारी कान्हा पिचकारी
देवर हमारे होली खेले श्याम
देवरानी हमें कर देगी बदनाम
हो कुछ सोच ले कुछ जान ले
कुछ बोल दे कुछ मान ले
पर हमें किसी का डर नहीं पिया हमारे घर नहीं .....धीरे-धीरे मार श्याम पिचकारी
पिचकारी कान्हा पिचकारी
बेटा हमारा कुछ ना कहेगा शाम
बहू हमारी कर देगी बदनाम
कुछ सोच ले कुछ जान ले
कुछ बोल दे कुछ मान ले
पर हमें किसी का डर नहीं पिया हमारे घर नहीं ....धीरे-धीरे मार श्याम पिचकारी
पिचकारी कान्हा पिचकारी
भीग ना जाए तन की साड़ी पिचकारी श्याम पिचकारी
श्रेणी:
होली भजन
स्वर:
Meenu Sethi ji