top of page

धरती गगन में होती है तेरी जय जय कार हो मईया

Dharti gagan mai hoti hai teri jai jai kar ho maiya

धरती गगन में होती है तेरी जय जय कार हो मईया
ऊंचे भवन में होती है तेरी जय जय कार
दुनिया तेरा नाम जपे ,
तुझको पूजे संसार हो मईया।

सरस्वती महालक्ष्मी काली तीनों की तू प्यारी
गुफा के अंदर तेरा मंदिर तेरी महिमा न्यारी
शिव की जटा से निकली गंगा आई शरण तिहारी
आदि शक्ति आदि भवानी तेरी शेरोवाली
जय अम्बे जय मां जगदम्बे करना तू इतना उपकार
#bhajanpotli
आए हैं तेरे चरणों में देना हमको प्यार
हो मईया धरती गगन में.......

ब्रह्मा विष्णु महेश भी तेरे आगे शीश झुकाएं
सूरज चांद सितारे तुझसे उजियारा ले जाएं
देवलोक के देव भी मईया तेरे ही गुण गाए
मानव करे जो तेरी भक्ति, भव सागर तर जाए।
जय अम्बे मां जय जगदम्बे करना तू इतना उपकार
आए हैं तेरे चरणों में देना हमको प्यार
हो मईया धरती गगन में होती है तेरी जय जय कार।

श्रेणी:

देवी भजन

स्वर:

Pooja Tanejaji

bottom of page