top of page
दो गज कफ़न का टुकड़ा, तेरा लिबाज़ होगा,
Do gaj kafan ka tukda tera libas hoga
जायेगा जब यहाँ से, कुछ भी ना पास होगा,
दो गज कफ़न का टुकड़ा, तेरा लिबाज़ होगा,
काँधे पे धर ले जाए, परिवार वाले तेरे,
यम दूत ले पकड़ कर, डोलेंगे घेरे घेरे,
पीटेंगे छाती अपनी, कुनबा उदास होगा,
दो गज कफ़न का टुकड़ा, तेरा लिबाज़ होगा,
चुन चुन के लकड़ियों में, रख देंगे तेरे बदन को,
आकर के झट उठा ले, मेहतर तेरे कफ़न को,
दे देगा आग तुझमें,
दे देगा आग तुझमें, बेटा जो खास होगा,
दो गज कफ़न का टुकड़ा, तेरा लिबाज़ होगा,
मिट्टी में मिले मिट्टी, बाकी खाक होगी,
सोने से तेरी काया, जल कर के राख़ होगी,
दुनीयाँ को त्याग तेरा,
दुनिया को त्याग तेरा, मरघट में वास होगा,
दो गज कफ़न का टुकड़ा, तेरा लिबाज़ होगा
श्रेणी:
विविध भजन
स्वर:
Musical दिवाकर
bottom of page