top of page
दोनों हाथ अपने उठाना आये श्याम मेरे ताली बजाना।
Dono hath apne uthana
दोनों हाथ अपने उठाना
आये श्याम मेरे ताली बजाना
करु आज वंदन प्रभु घर पधारे
मेरी सोयी किस्मत के चमके सितारे
सितारो पे फिर से ना छाए अन्धेरा
यही आज विनती मेरे श्याम प्यारे
आशीर्वाद ऐसा ही पाना
आये श्याम मेरे ताली बजाना
है लट काली काली और मुख प्यारा प्यारा
मेरी हर घड़ी मे है मोहन सहारा
ये क्या से क्या कर दे भला कौन जाने
बड़ा शक्तिशाली है इनका इशारा
अर्जी इनके चरणों मे लगाना
आये श्याम मेरे ताली बजाना
दोनों हाथ अपने उठाना आये श्याम मेरे ताली बजाना।
श्रेणी:
खाटू श्याम भजन
स्वर:
Pooja Taneja ji
bottom of page