top of page

दे दो अपनी नौकरी मैया जी एक बार

De do apni naukari Maiya Ji ek bar

दे दो अपनी नौकरी मैया जी एक बार बस इतनी तनख्वा देना मेरा सुखी रहे परिवार

तेरे काबिल नहीं हूं मैया फिर भी काम चला लेना, जैसे है हम तेरे हैं गुण अवगुण बिसरा देना, जो तेरी कृपा होगी मेरा सुधरेगा संसार,दे दो अपनी नौकरी मैया जी एक बार बस इतनी तनख्वा देना मेरा सुखी रहे परिवार

तुम तो जगत की जननी हो मेरी क्या औकात है, तेरी सेवा मिल जाए बस यह किस्मत की बात है, मानूंगा तेरा कहना यह करती हूं इकरार,दे दो अपनी नौकरी मैया जी एक बार बस इतनी तनख्वा देना मेरा सुखी रहे परिवार

थोड़ी सी माया दे करके हमको ना बहलाओं जी, आज खड़ा हूं सामने तेरे कोई हुकुम सुनाओ जी, हाथ जोड़कर करूं मैं विनती दे दो ये खैरात, दे दो अपनी नौकरी मैया जी एक बार बस इतनी तनख्वा देना मेरा सुखी रहे परिवार

अपने आंचल से मैं तेरा निशदिन भवन बुहारूंगी, फूलों और कलियों से मैया तुझको हार पहनाऊगी, तन मन तुझ पर वार दूं मैया कर दूंगी न्योछार, दे दो अपनी नौकरी मैया जी एक बार बस इतनी तनख्वा देना मेरा सुखी रहे परिवार
#bhajan potli

श्रेणी:

देवी भजन

स्वर:

Santosh anejaji

bottom of page