top of page

देर करते क्यों गणपति आने में

Der karte kyon ganpati aane me

देर करते क्यों गणपति आने में
आओ गोरी लाल मेरे गरीब खाने में बोलो जय गौरी लाल बोलो जय जय गौरी लाल
शुभ कारज से पहले जो भजते तुम्हें
संग रहते सदा तुम ना तजते उन्हें
तेरे जैसा ओ ओ ओ तेरे जैसा ना दाता जमाने में

आओ गोरी लाल मेरे गरीब खाने में

गौरा माता ने तुम को जन्म है दिया
भोले शंकर ने तुम को उपदेश दिया साथ देते हो ओ ओ ओ साथ देते हो बिगड़ी बनाने में
आओ गौरी लाल मेरे गरीब खाने में

तुम जो चाहो तो पत्थर भी पारस बने तुम जो चाहो अमावस भी पूनम बने फूल खिलते है ओ ओ ओ फूल खिलते हैं सबके वीराने में
आओ गोरी लाल मेरे गरीब खाने में

श्रेणी:

हनुमान भजन

स्वर:

मीनू सेठी जी

bottom of page