top of page
दूल्हा दूल्हा बन गए भोला भंडारी
Dulha dulha ban gaye bhola bhandari
दूल्हा दूल्हा बन गए भोला भंडारी
अरे नाग गले में डाले, माथे चंदा सजाये है,
बसम बभूति लगा के, वो तो नंदी पे बैठे आये है.
दूल्हा दूल्हा बन गए भोला भंडारी
झूम रही नाच रही भोले की बरात सारी
ब्रह्मा विष्णु दौड़े आये,
नई नई पोशाक वो संग में लाये,
ओगड़ जायेगे ओगड़ दानी
ओगढ़ जाए मेरा भोला भंडारी,
दूल्हा दूल्हा बन गए भोला भंडारी,
नारद झूम झूम छम छम नाचे
भूत प्रेत महादेव चिलाये,
भंगियाँ पी गये भोले सारे
भंगियाँ पी गये भोले भंडारी
दूल्हा दूल्हा बन गए भोला भंडारी,
#bhajanpotli
इक तरफ देव बम बम शिव गाये
बीच में संत जैकारे लाये,
इक तरफ डाला है भूतो ने डेरा
धूम मचाये भोले की सेना सारी
दूल्हा दूल्हा बन गए भोला भंडारी,
श्रेणी:
शिवरात्रि भजन
स्वर:
Sarika Bansal (Dimple)
bottom of page