top of page
दीपों से सजा हुआ आंगन होगा जिसमें मेरी लक्ष्मी मां का स्वागत होगा
Deepo se saja hua aangan hoga
दीपों से सजा हुआ आंगन होगा
जिसमें मेरी लक्ष्मी मां का स्वागत होगा
पहला पग धर मैया मेरे घर आएगी
मेरे घर आएगी हां मेरे घर आएगी
सुंदर आसन पर मैया को बिठाऊगी
बेटी का रूप धर आना होगा
जिसमें मेरी मैया का स्वागत होगा
दीपों से सजा हुआ आंगन होगा
दूजा पग धर मैया मेरे घर आएगी
मेरे घर आएगी वह मेरे घर आएगी
फूल और फल मेवा चौकी पर सजाऊंगी
बहुओं का रूप धर आना होगा
जिसमें मेरी लक्ष्मी मां का स्वागत होगा
दीपों से सजा हुआ आंगन होगा
तीजा पग धर मैया मेरे घर आएगी
मेरे घर आएंगी हां मेरे घर आएंगी
खील बताशे का भोग लगाऊंगी
लक्ष्मी का रूप धर आना होगा
जिसने मेरी मैया का स्वागत होगा
दीपों से सजा हुआ आंगन होगा
श्रेणी:
दिवाली भजन
स्वर:
Sarika Bansal (Dimple)
bottom of page