top of page
दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से,
Dinanath meri baat chani kona tere se
दीनानाथ मेरी बात,
छानी कोणी तेरे से,
आँखड़ली चुराकर बाबा,
जासी कठे मेरे से।।
खाटू वाले श्याम तेरी,
शरण में आ गयो,
श्याम प्रभु रूप तेरो,
नैणां में समां गयो,
बिसरावे मत बाबा,
हार मानी तेरे से,
आँखड़ली चुराकर बाबा,
जासी कठे मेरे से।।
बालक हूँ मैं तेरो श्याम,
मुझको निभायले,
दुखड़े को मारयो मन्ने,
कालजे लगायले,
पथ दिखलादे बाबा,
काढ़ दे अँधेरे से,
आँखड़ली चुराकर बाबा,
जासी कठे मेरे से।।
मुरली अधर पे,
कदम तले झूमे हैं,
भक्त खड़ा तेरे,
चरणां ने चूमे हैं,
खाली हाथ बोल कया,
जाऊ तेरे नेरे से,
आँखड़ली चुराकर बाबा,
जासी कठे मेरे से।।
#bhajanpotli
दीनानाथ मेरी बात,
छानी कोणी तेरे से,
आँखड़ली चुराकर बाबा,
जासी कठे मेरे से।।
श्रेणी:
खाटू श्याम भजन
स्वर:
Bhajan Potli
bottom of page