top of page

दीनानाथ दीनबंधु तूने नाम धराया कैसा

Dinanath dinbandu tune naam dharaya kaise

दीनानाथ दीनाबंधु तूने नाम धराया कैसे

राणा ने जुलम किया मीरा को जहर दिया
जहर के प्याले को तूने अमृत बनाया कैसे
दीनाबंधु.......

कंस ने जुलम किया देवकी को कैद किया
जागे हुए पहरेदारो को तूने पल में सुलाया कैसे
दीनाबंधु........

कोरवो ने जुलम किया द्रौपती का चीर हरा
पांच गज की साडी को तूने इतना बढ़ाया कैसे
दीनाबंधु........

फटे हुए कपड़ों में सुदामा चावल लाया था
कच्चे चावल खा कर के तूने महल बनाया कैसे
दीनाबंधु........

खट्टी मीठे बेर शबरी बगिया से लाई थी
झूठे बेर खा कर के तूने पार लगाया कैसे
दीनाबंधु........

हम तो तेरे सेवक हैं तूने हमको बुलाया कैसे
दीनानाथ दीनबंधु तूने नाम धराया कैसा

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page