top of page
दिल से राधे राधे बोल, नाम बड़ा है ये अनमोल
Dil se radhe radhe bol naam bada hai ye anmol
दिल से राधे राधे बोल, नाम बड़ा है ये अनमोल।
मत हो प्यारे डावडोल, नाम बड़ा है ये अनमोल।
सुबह शाम रट राधे नाम, तुझको मिल जायें घनश्याम।
तेरा कौडी लगे ना दाम, बन जायें सब बिगडे काम।
दिल से -----------------------
राधे नाम बड़ा ही प्यारा, जीवन मे करता उजियारा।
राधे तो अमृत की धारा, कष्ट दूर हो जाये सारा।
दिल से राधे राधे बोल------
केवल ऐसा नाम है राधे, पतझड मे भी फूल खिला दे।
नाम रटे जो राधे राधे वो जीवन मे मौज उडाते।
Bhajan potli
दिल से राधे राधे---------
राधे का तो श्याम दीवाना, नाम जपे गोकुल बरसना
राधे तो अनमोल खजाना , सारे ही जग ने है माना।
दिल से राधे राधे --------------।
श्रेणी:
राधा रानी भजन
स्वर:
Pooja Tanejaji
bottom of page