top of page
दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए
Dil diya hai jaan bhi denge watan tere lie
मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू ,तेरा सब
कुछ मैं मेरा सब कुछ तू
हर करम अपना करेगे ए वतन तेरे लिये
दिल दिया है जॉ भी देगे ए वतन तेरे लिये
तू मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू मेरा अभिमान है
ए वतन मेहबूब मेरे तुझ पर दिल कुरबान है
हम जियेगे अो मरेगे ए वतन तेरे लिये
दिल दिया है.......
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हम वतन हम नाम है
जो करे इनको जुदा मजहब नहीं इल्ज़ाम है
हम जियेगे ओर मरेगे ए वतन तेरे लिये
दिल दिया है........
तेरी गलियों मे चलाकर नफरतों की गोलियाँ
लूटते है कुछ लूटेरे दुल्हनों की डोलियाँ
लूट रहे है आज वो अपने घरों को लूटकर
खेलते है बेखबर अपने लहू से होलियाँ
हम जियेगे ओर मरेगे ए वतन तेरे लिये
दिल दिया है........
श्रेणी:
विविध भजन
स्वर:
संगीता कपूर जी
bottom of page