top of page
दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
Dil diya hai jaan bhi denge a vatan tere liye
मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू
तेरा सब कुछ मैं, मेरा सब कुछ तू
हम्म्म आ आ..
हर करम अपना करेंगे
हर करम अपना करेंगे
ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है
जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
दिल दिया है
जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए
हर करम अपना करेंगे�तू मेरा कर्मा, तू मेरा धर्म ा
तू मेरा अभिमान है
ऐ वतन महबूब मेरे तुझपे दिल क़ुर्बान है
ऐ वतन महबूब मेरे तुझपे दिल क़ुर्बान है
श्रेणी:
देश भक्ति गीत
स्वर:
Sangeeta kapur ji
bottom of page