top of page
दयालु नाम है तेरा दया की हड़ताल मत करना
Dayalu Naam hai Tera Daya ki hadtal mat karna
दयालु नाम है तेरा दया की हड़ताल मत करना
प्रभु जी मेरे पापों की तुम तो जांच पड़ताल मत करना
तुम्हारे नाम के बल पर बनी रहती हूं शहजादी
लुटा कर नाम की पूंजी मुझे कंगाल मत करना
पड़ी थी बीच राहों में उठाई तुमने बाहों में
उठाकर फिर ना गिर जाऊं
मुझे बेहाल मत करना
जमाना छोड़कर भगवन तेरे चरणों में आई हूं
पड़ी रहने दो चरणों में प्रभु जी इंकार मत करना
हो ठोकर ऐसी मारी है तेरी दोरंगी दुनिया ने
हाथ तूने मेरा पकड़ा है छोड़कर अब नहीं रहना
यह सारे भक्त कहते हैं भजन दिन रात करते हैं
सदा ही तेरे गुण गाए कभी लाचार मत करना
श्रेणी:
गुरुदेव भजन
स्वर:
Meenu sethi ji
bottom of page