top of page

तेरे लाडले आए दिल की सुनाने आए

Tere ladle aaye Dil Ki sunane aaye

सारी उमर तेरे दर पर गुजार दूंगा
तेरे चरणों में आकर जीवन सवार लूंगा
ऐसा जाम पिला दे ओ ऐसा मस्त बना दे
तेरे लाडले आए दिल की सुनाने आए तेरे प्यारे आए दर्शन पाने आए

आये दीवाने आए तेरे मस्ताने
तेरे दर पर आए
तेरे प्यारे आए तेरे लाडले आए

तेरे दर आए सवाली जाए कभी ना खाली
मैं भी बन आया सवाली जाऊं मैं कैसे खाली

यह जो हल्का हल्का सुरूर है सब तेरी नजर का कसूर है
राधे-राधे राधे-राधे राधे-राधे राधे राधे

मैंने सुना है यहां सबको पिलाई जाती तेरे
मैं दर पर आई मुझको पिला दे साकी
ऐसा जाम पिला दे सबको मस्त बना दे
तेरे लाडले आए दिल की सुनाने आए
तेरे प्यारे आए दर्शन पाने आए
#bhajan potli

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Sangeeta Kapur

bottom of page