top of page

तेरे रंग में रंग में रंगुगी मेरे सांवरे

Tere rang me rang mein rangungi mere saware

तेरे रंग में रंगूंगी मेरे सावरे,
मैं तेरी थी रहूंगी तेरी सावरे ॥

तुम सूरज बनो तो बनु रौशनी,
तेरी ज्योति में आकर मिलु सावरे,
तेरे रंग में रंगूंगी मेरे सावरे,
मैं तेरी थी रहूंगी तेरी सावरे,

तुम चंदा बनो तो चकोरी बनु,
याद में तेरी तडपु मेरे सावरे,
तेरे रंग में रंगूंगी मेरे सावरे,
मैं तेरी थी रहूंगी तेरी सावरे,

तुम मोर बनो तो बनु पंख मैं,
बीच तेरे मुकुट के सजहु सावरे,
तेरे रंग में रंगूंगी मेरे सावरे,
मैं तेरी थी रहूंगी तेरी सावरे,

तुम कृष्ण बनो तो मैं मुरली बनु,
जब रास रचाओ तो बजु सावरे,
तेरे रंग में रंगूंगी मेरे सावरे,
मैं तेरी थी रहूंगी तेरी सावरे,

श्रेणी:

राधा रानी भजन

स्वर:

शुभी अजमानी जी

bottom of page