top of page

तेरे रंग में रंगेंगे, ओ साँवरे, तुझे अपना कहेंगे, ओ साँवरे,

Tere rang mai rangege o saware tujhe apna kahege o saware

ओ साँवरे, ओ साँवरे,
तेरे रंग में रंगेंगे, ओ साँवरे,
तुझे अपना कहेंगे, ओ साँवरे,

तुम मोती बनों, हम धागा बनें,
माला में मिलेंगे, ओ साँवरे,
तुझे अपना कहेंगे, ओ साँवरे,

तुम पलकें बनों, हम काजल बनें,
नैनों में मिलेंगे, ओ साँवरे,
तुझे अपना कहेंगे, ओ साँवरे,

तुम दीपक बनों, हम बाती बनें,
ज्योति में मिलेंगे, ओ साँवरे,
तुझे अपना कहेंगे, ओ साँवरे,

तुम चन्दन बनों, हम पानी बनें,
मस्तक पे मिलेंगे, ओ साँवरे,
#bhajan potli
तुझे अपना कहेंगे, ओ साँवरे,

तुम वक्ता बनों, हम श्रोता बनें,
सतसंग में मिलेंगे, ओ साँवरे,
तुझे अपना कहेंगे, ओ साँवरे,
तेरे रंग में रंगेंगे, ओ साँवरे,
तुझे अपना कहेंगे, ओ साँवरे,

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page