top of page

तेरे भवन में आती रहुँ मां कर सोलह सिंगार अंबे जी मेरी सुन लेना अरदास

tere bhawan main aati rahu maa kar solah singar maiya ji meri sun lena ardas

अंबे जी मेरी सुन लेना अरदास
तेरे भवन में आती रहुँ मां-2 कर सोलह सिंगार
अंबे जी मेरी सुन लेना अरदास

माथे की बिंदिया चम चमके-2 मांग रहे सिंदूर से भर के-2
होठों पर मेरे लगी रहे मां,,,लाली लालम लाल
अंबे जी मेरी सुन लेना अरदास

नाक नथुनिया कानों में झुमके ,रहे कलाई चूड़ियों से भर के हाथों में मेरे लगी रहे माँ, मेहंदी लालम लाल
अंबे जी मेरी सुन लेना अरदास

पैरों में पायल सजी रहे मां उंगली में बिछुए बन रहे मां
एडी पर मेरे लग रहे मां,महावर लालम लाल
अंबे जी मेरी सुन लेना अरदास
#BhajanPotli

जब तक मैं जीवन यह पाऊं, सदा सुहागन मैं कहलाऊं
तन पर मेरे सजी रहे मां,साड़ी लालम लाल
अंबे जी मेरी सुन लेना अरदास
तेरे भवन में आती रहुँ मां-2 कर सोलह सिंगार
अंबे जी मेरी सुन लेना अरदास

श्रेणी:

सुहाग गीत

स्वर:

Sarika Bansal

bottom of page