top of page

तेरे नाम से कन्हैया मेरा नाम चल रहा है बाबा का खोटा सिक्का सरेआम चल रहा है

tere naam se kanhiya mera naam chal raha hai baba ka khota sikka sareaam chal raha hai

तेरे नाम से कन्हैया मेरा नाम चल रहा है
बाबा का खोटा सिक्का सरेआम चल रहा है

इसने कभी ना पूछी मुझसे मेरी कहानी
ख़ुद ही समझ गया ये देखा जो आँख में पानी
मुझसे तुम्हारा रिश्ता दुनिया को खल रहा है

प्रेमी के वास्ते ये अपने नियम है बदलता
प्रेमी का हाथ थामे मेरा सांवरा है चलता
तेरा हाथ थामकर ये तेरा दास चल रहा है

दातार है दयालु दीनों का है सहारा
हट जाए ग़म के बादल करदे जो एक ईशारा
ग़म को ख़ुशी में बाबा तू ही बदल रहा है
#bhajanpotli

दुनिया के रंग देखे रंग सांवरे का भाया
देखा जिधर भी मैंने बस सांवरे को पाया
कर ना सका जो "आशु " उसे श्याम कर रहा है

श्रेणी:

खाटू श्याम भजन

स्वर:

Sarika Bansal

bottom of page