तेरे चूहे ने करे है कमाल गणेश तेरे चूहे ने
Tere chuhe ne kare h kamal Ganesh tere chuhe ne
तेरे चूहे ने करे है कमाल गणेश तेरे चूहे ने
चावल भी खाया मेरा आटा भी खायो,
मेरी खाई चने की दाल गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे है कमाल गणेश तेरे चूहे ने
आलू भी खाया मेरी गोभी भी खाई,
मेरे खाए टमाटर लाल गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे है कमाल गणेश तेरे चूहे ने
केले भी खाए मेरे आम भी खाए,
और खाए लाल अनार गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे है कमाल गणेश तेरे चूहे ने
लड्डू भी खाए मेरी बर्फी भी खाई,
मेरे खाए पेडे दानेदार गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे है कमाल गणेश तेरे चूहे ने #bhajanpotli
जब मदिर में जोत जगाएं,
मेरा खाया सारा प्रसाद गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे है कमाल गणेश तेरे चूहे ने
जब चूहे तेरे दर्शन होवे,
तूने कर दिया मालामाल गणेश तेरे चूहे ने,
तेरे चूहे ने करे है कमाल गणेश तेरे चूहे ने
श्रेणी:
गणेश भजन
स्वर:
Sangeeta Aggarwalji