top of page

तेरे चरणों में रहूं में तेरा जाप करते करते

तेरी चरणों में रहूं मैं तेरा जाप करते करते
तेरी चरणों में रहूं मैं तेरा जाप करते करते
निकले ये प्राण मेरे तुझे याद करते करते
बिसरे कभी ना मुझसे तेरा नाम हे प्रभु जी तेरा नाम है प्रभु जी
मेरी आंख कभी ना झटके दीदार करते करते
तेरे चरणों में रहूं मैं तेरा जाप करते करते

दुनिया की और लग कर दामन ना तेरा छोडु दामन ना तेरा छोड़ु
प्रभु मैं ना पा पाऊं अहंकार करते करते
तेरे चरणों में रहुं मैं तेरा जाप करते करते

देखो जहां के मालिक देखो जहां के मालिक
तू सब कुछ जानता है तू सब कुछ जानता है
कहीं डूब ना जाए जहां से तकरार करते करते
तेरे चरणों में रहुं मैं तेरा जाप करते करते

तेरी भक्ति का है प्यासा
मिलता है कोई-कोई
मेरी उम्र बीत गई है फरियाद करते करते फरियाद करते करते
तेरे चरणों में रहूं मैं तेरा जाप करते करते
निकले ये प्राण मेरे तुझे याद करते करते तेरे चरणों में रहूं मैं तेरा जाप करते।।

श्रेणी:

विविध भजन

स्वर:

bottom of page