top of page

तेरी बिगड़ी बना देगी चरण रज राधा रानी की

Teri bigdi bna degi charan raj radha rani ki

तेरी बिगड़ी बना देगी चरण रज राधा रानी की चरण रज राधा रानी की चरण रज राधा प्यारी की तू बस एक बार श्रद्धा से लगा कर देख मस्तक पर
सोई किस्मत जगा देगी चरण रज राधा रानी की

दुखो के घोर बादल हों या लाखों आंधियां आयें
तुझे सबसे बचा लेगी चरण रज राधा रानी की
तेरे जीवन के अधिकारों में बनके रोशनी तुझको
नया रास्ता दिखा देगी चरण रज राधा रानी की

भरोसा है अगर सच्चा उठा कर फर्श से तुझको
यह अर्श पर बिठा देगी चरण रज राधा रानी की

लिखे महिमा चरण रज की नहीं है दास की हस्ती
तुझे दासी बना देगी चरण रज राधा रानी की

श्रेणी:

राधा रानी भजन

स्वर:

संगीता वर्मा जी

bottom of page