top of page

तेरी बदल जाये तकदीर तू राधे राधे बोल ज़रा

Teri badal jaye takdeer tu radhe radhe bol jara

तेरी बदल जाये तकदीर तू राधे राधे बोल ज़रा,
तू राधे राधे बोल ज़रा ॥
मिले श्याम नाम जागीर तू राधे राधे बोल ज़रा,

जब राटेगा तू राधे राधे आयेगे श्याम भागे भागे,
बंध जाए गये बिन ज़ंजीर तू राधे राधे बोल ज़रा,

राधे तो श्याम की है शक्ति,करते जो राधे की भक्ति,
Bhajan potli
हरे उसकी श्याम सब पीड,तू राधे राधे बोल ज़रा,

मोहन के प्राणों में राधे,मुरली की तानो में राधे,
राधे आत्मा है श्याम शरीर,तू राधे राधे बोल ज़रा,

श्रेणी:

राधा रानी भजन

स्वर:

Usha Bansal ji

bottom of page