top of page
तेरा नाम लेते लेते मेरी उम्र बीत जाये,
Tera naam lete lete meri umar bit jaye
तेरा नाम लेते लेते मेरी उम्र बीत जाये,
जब जब भी लब खुले बस नाम तेरा आये,
तेरा नाम लेते लेते मेरी उम्र बीत जाये,
तेरे नाम से ही बाबा मेरा काम हो रहा है,
तेरे काम के बदौलत मेरा नाम हो रहा है,
अगर भूल जाऊ तुझको मुझे मौत भी न आये,
तेरा नाम लेते लेते मेरी उम्र बीत जाये,
हारे का साथ दे कर तूने मुझे जिताया,
मुझे खाख से उठा कर जीवन मेरा सजाया,
मुझे आरजू थी जिसकी वो दिन मुझे दिखाये
तेरा नाम लेते लेते मेरी उम्र बीत जाये,
तेरी दया से बाबा परिवार पल रहा है,
हस खेलते जे जीवन माधव का चल रहा है,
बस ध्यान इतना रखना कही हम भटक न जाये,
तेरा नाम लेते लेते मेरी उम्र बीत जाये,
श्रेणी:
खाटू श्याम भजन
स्वर:
Usha Bansal ji
bottom of page