top of page
तेरा जादू ना चलेगा मेरे भोले मत काट मेरी गलियों के फेरे
tera jadu na chalega mere bhole mat kaat meri galiyo ke fere
तेरा जादू ना चलेगा मेरे भोले
मत काट मेरी गलियों के फेरे
भोले के सर पे जटा विराजे
मेरे बालों से मिला ले मेरे भोले,,,
मत काट मेरी, गलियों के फेरे,,,
तेरा जादू ना चलेगा मेरे भोले
भोले के माथे पे चंदा विराजे
मेरी बिंदीया से, मिला ले मेरे भोले
मत काट मेरी गलियों के फेरे
तेरा जादू ना चलेगा मेरे भोले
भोले के गले में सर्पों की माला
मेरी माला से मिलाले मेरे भोले,,,
मत काट मेरी गलियों के फेरे
तेरा जादू ना चलेगा मेरे भोले
भोले के हाथों में डमरू विराजे
मेरी ढोलक से, मिला दे मेरे भोले,,, मत काट मेरी गलियों के फेरे
तेरा जादू ना चलेगा मेरे भोले
#BhajanPotli
भोले के पैरों में घुँघरू विराजे
मेरी पायल से मिला ले मेरे भोले,,,
मत काट मेरी गलियों के फेरे
तेरा जादू ना चलेगा मेरे भोले
श्रेणी:
शिवरात्रि भजन
स्वर:
Sarika Bansal
bottom of page