top of page

तू मेरा जीवन आसरा मेरे शहंशाह मेरे सतगुरु प्यारे

तुम मेरा जीवन आसरा मेरे शहंशाह
मेरे सतगुरु प्यारे मैं तो बस हुण जी रहीया दाता तेरे सहारे
फडिया ने बावा तेरिया देवी तू छोड़ना
चरणा च लाई रखी देवी तु मोड़ ना
जद दा असा तैनु जानेया पहचान या दुख भूल ग
भूल गए सारे मै ता बस हुण जी रहीया दाता तेरे सहारे

आठों पहर तेरीया गावां कहानियां
चरणा च लाई रखी बड़ी मेहरबानियां
मैं ता तेरी हो गई ऐसी खो गई मेरे
सतगुरु प्यारे
मैं ता बस हू ण जी रिया दाता तेरे सहारे
तू मेरा जीवन आसरा मेरे शहंशाह
मेरे सतगुरु प्यारे

हर वेले दाता तेरा चढ़या सरूर हैं
कण कण विच तेरा ही नूर है
करा गी तेरी बंदगी सारी जिंदगी
मेरे सतगुरु प्यारे
मैं तो बस हूंण जी रिया दाता तेरे सहारे

दूंगी दूंगी नदिया नाव पुरानी
दाता नाव पुरानी
मैं अनजान दाता तैरना ना जानी
तेरे चरणा दा लिया आसरा मेरे शहंशाह
मेरे सतगुरु प्यारे मैं ता बस हुण
जी रिया दाता तेरे सहारे
तू मेरा जीवन आसरा मेरे सतगुरु प्यारे

श्रेणी:

गुरुदेव भजन

स्वर:

bottom of page