top of page

तू जो चाहता है होता वही है प्रभु तेरा किया सब सही है

तू जो चाहता है होता वही है
प्रभु तेरा किया सब सही है

तेरा ऊंचा बिठाना मुबारक
तेरा नीचा बिठाना मुबारक
तेरी हर बात नेकी भरी है
प्रभु तेरा किया सब सही है
तू जो चाहता है होता वही है

है अमीरी भी वरदान तेरा
है फकीरी भी वरदान तेरा
तेरी सौगात गम और खुशी है
प्रभु तेरा किया सब सही है
तू जो चाहता है होता वही है

तू है पूरा तेरे काम पूरे
तू अधूरा तो हम हैं अधूरे
तेरे नियम में कुछ ना कमी है
प्रभु तेरा किया सब सही है
तू जो चाहता है होता वही है

धन्य है वह जो ना डगमगाए
गम के तूफा में भी मुस्कुराए
करता हर हाल में वो सही है
प्रभु तेरा किया सब सही है
तू जो चाहता है होता वही है

श्रेणी:

विविध भजन

स्वर:

मधु तुली जी

bottom of page