top of page
तूने मुझे बुलाया भोलेनाथ जी मैं कावड़ लेकर आया भोलेनाथ जी
Tune mujhe bulaya bhole nath ji mai kavad lekar aaya
तूने मुझे बुलाया भोलेनाथ जी
मैं कावड़ लेकर आया भोलेनाथ जी
ओ भोले नाथ जी मेरे विश्वनाथ जी ओ तारक नाथ जी
जो भी तेरे द्वारे आया
तुमने उसका भाग्य जगाया
बिन मुंह खोले और बिन मांगे 2
उसने सब कुछ पाया भोले नाथ जी
सारा जग है तेरा पुजारी
जपते हैं तुमको सब संसारी
सबकी नैया भवसागर से 2
पल में पार लगाया भोलेनाथ जी
मैं अज्ञानी मूर्ख प्राणी
करता था जग में मनमानी
मेरे मन में प्रभु भक्ति का 2
Bhajan potli
तुमने जोत जगाया भोले नाथ जी
दाता तेरे खेल निराले
क्या समझे हम दुनिया वाले
तेरी इस माया को जग में 2
भगत जान ना पाया भोले नाथ जी
#Sawan#Kavad
#कावड़ #सावन
श्रेणी:
शिव जी भजन
स्वर:
Sarika Bansal (Dimple)
bottom of page