top of page

तुलसी का पूजन पावन है जो घर-घर में लहराती है

Tulsi ka pujan pawan hai jo ghar ghar mai lahrati hai

तुलसी का पूजन पावन है जो घर-घर में लहराती है

जैसे सीता और सावित्री है जैसे राधा और रुकमणी है
जैसे पावन उनकी चुनर है जो घर-घर में लहराती है
तुलसी का पूजन पावन है

जैसे गंगा जमुना सरयू है सारे पाप दोष हर लेती है
जैसे पावन मां का सिंदूर है जो घर-घर मांग सजाती है
तुलसी का पूजन पावन है

जैसे पावन चंदा सूरज है जो घर में उजाला देते हैं
जैसे पावन तारामंडल है जो पावन शीतलता बरसाते हैं
तुलसी का पूजन पावन है

तुलसी शालिग्राम को प्यारी तुलसी तो हनुमान को प्यारी
तुलसी पर रीझे बिहारी है जो घर-घर में लहर आती है
तुलसी का पूजन पावन है

श्रेणी:

तुलसी भजन

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page