top of page

तुलसा जी हमें भक्ति का प्याला पिला दो

Tulsa ji hume bhakti ka pyala pila do

तुलसा जी हमें भक्ति का प्याला पिला दो

ना चाहिए हमें आंखों का सुरमा,
तुलसा जी इन आंखों से दरस करा दो

ना चाहिए हमें कानों के झुमके, तुलसा जी इन कानों से भजन सुना दो

ना चाहिए हमें हाथों के कंगन, तुलसा जी इन हाथों से दान करा दो @bhajanpotli

न चाहिए हमें पैरों की पायल, तुलसा जी इन पैरों से तीरथ करा दो

ना चाहिए हमें शाल दुशाला, तुलसा जी इस काया को कंचन बना दो

तुलसा जी हमें भक्ति का प्याला पिला दो

श्रेणी:

तुलसी भजन

स्वर:

Sarika Bansal

bottom of page