top of page
तुम्हें राम कहूं या विष्णु या कहूं नंद का लाला हर युग में दर्शन देता मनमोहन मुरली वाला
tumhe ram kahu ya vishnu ya kahu nand ka lala
तुम्हें राम कहूं या विष्णु या कहूं नंद का लाला,
हर युग में दर्शन देता मनमोहन मुरली वाला....
सतयुग में विष्णु बनकर, तूने संसार रचाया,
तेरी माया अजब निराली, कोई ये समझ ना पाया,
तू नारायण कहलाया, है तेरा रूप निराला,
हर युग....
श्री राम बने त्रेता में, दशरथ नंदन कहलाए,
चुन चुन के पापी मारे, असुरों को खोज मिटाए,
किये भक्तों के मनचाहे, तू प्रभु है दीन दयाला,
हर युग
द्वापर में कृष्ण कन्हैया, मुरलीधर बनके आए,
महाभारत रण क्षेत्र में, गीता का ज्ञान सुनाएं,
कण कण में तुम समाए, तेरा रूप है भोला भाला,
हर युग...
@bhajan potli
हारे का सहारा बनके, कलयुग में लीला दिखाई,
तूने मोर छड़ी है घुमाई, भक्तों की करी सहाई,
चरणों में ध्यान हो मेरा, तेरा रूप बड़ा अलबेला,
हर युग
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
Sarika Bansal
bottom of page