तुम्हारे प्यार के नगमे मैं दुनियां को सुनात ी हुं।
Tumhare pyar ke nagme
तुम्हारे प्यार के नगमे मैं दुनियां को सुनाती हुं।
तेरा ही नाम है लब पे तुझे ही गुनगुनाती हुं।
मेरी आंखों से टपकते है जो तेरी याद में आंसु। मां तेरी याद में आंसू
उन्ही अश्को के मोती प्रे माता तेरी माला बनाती हुं।
तुम्हारे प्यार के नगमे मैं दुनियां को सुनाती हुं।
जमाने भर ने बक्शी है हमें जो दर्द की दौलत हमें जो दर्द की दौलत।
तेरे कदमों के आदम पे उसे पल पल लूटाती हुं।
तुम्हारे प्यार के नगमे मैं दुनिया को सुनाती हुं
तुम्हारी बांट तकते मेरे ये बावरे नैना। मेरे ये बावरे नैना।
तेरी राहों में मैया में नित् नित पलकें बिछाती हुं।
तुम्हारे प्यार के नगमे मैं दुनिया को सुनाती हूं।
नजर धुंधला रही है धड़कना भी है कम दिल का।
तुम्हारे नाम की क्षमा मैं बुझ बुझ के जलाती हुं।
तुम्हारे प्यार के नगमे मैं दुनिया को सुनाती हूं।
तेरा ही नाम है लब पे मैं तुझे ही गुनगुनाती हूं।।
श्रेणी:
देवी भजन
स्वर:
Usha Arora ji