top of page
तकदीर बदल जाती है बरसाना आने से,
Takdir badal jati h barsana aane se
तकदीर बदल जाती है बरसाना आने से,
बरसाना आने से राधा गुण गाने से,
बिन कारन करुना बरसावत प्रेम सो प्यारी दवार भुलावत,
जन्मो की प्यास जाती है दर्शन मिल जाने से,
बरसाना आने से राधा गुण गाने से,
तकदीर बदल जाती ..................
मांगत भीख किरपा की राधे,
तुम करुनामई प्रेम अगह्दे,
मुझे ब्रिज की याद आती है दरबार में आने से.
Bhajan potli
बरसाना आने से राधा गुण गाने से,
तकदीर बदल जाती ..................
जप ताप साधन मैं एक ना जानू,
ना कशु पूजन की विधि जानू,
प्यारे की याद आती है राधा गुण गाने से,
बरसाना आने से राधा गुण गाने से,
तकदीर बदल जाती ..................
श्रेणी:
राधा रानी भजन
स्वर:
BRIJVASI Dewakar Sharma ji