top of page
झूम झूम नाचे देखो भक्त हनुमाना बाजे खड़ताल करे राम गुण गाना
jhum jhum nache dekho bhakt hanumana baje khadtaal kare ram gun gana
झूम झूम नाचे देखो भक्त हनुमाना,
बाजे खड़ताल करे राम गुण गाना,
झूम झूम नाचे देखो वीर हनुमाना,
देखो राम की धुन में मस्त मगन है,
रामजी से लागी इनकी लगन है,
राम जी के लिए हनुमान है दीवाना
झूम झूम नाचे देखौ, वीर हनुमाना,
जो सत्संग गुण गान श्री राम का
वही पर ध्यान होगा भक्त हनुमान का,
नाम हनुमानजी का भक्ति का खजाना,
झूम झूम नाचे देखो वीर हनुमाना,
@bhajan potli
हनुमान लगते है, राम जी को प्यारे,
बजरंगी लगते है, राम जी को प्यारे,
अंजनी के लाला, सीता मैया के दुलारे,
राम जी के चरणों में, इनका ठिकाना,
झूम झूम नाचे देखो वीर हनुमाना,
श्रेणी:
हनुमान भजन
स्वर:
Sarika Bansal
bottom of page