top of page
झुक जइयो तनिक शालिग्राम, तुलसा मेरी छोटी है
Jhuk jaiyo tanik Shaligram, Tulsa meri choti h
झुक जइयो तनिक शालिग्राम, तुलसा मेरी छोटी है
छोटी छोटी बईया हाथ लिए जयमाला, मेरी तुलसा नहीं पहनाए, तुलसा मेरी छोटी है
श्यामा मेरी गोरी है बड़ी भोली भाली , बड़े काले हैं शालिग्राम, तुलसा मेरी छोटी है
तुलसा जी को देखकर झुक गए शालिग्राम, देखो झुक गए त्रिलोकी नाथ, तुलसा मेरी छोटी है @bhajanpotli
जयमाला पहनाए रहे श्यामा गोरी तुलसी, कोई नजर उतारो आज, तुलसा मेरी छोटी है
हम सब मिलकर मंगल गावे, हम सब को करना भव से पार,तुलसा मेरी छोटी है
झुक जइयो तनिक शालिग्राम, तुलसा मेरी छोटी है
श्रेणी:
तुलसी भजन
स्वर:
Sarika Bansal
bottom of page