top of page

जीवन तुमने दिया है संभालोगे तुम

Jeewan tumne diya hai sambhaloge tum

जीवन तुमने दिया है
संभालोगे तुम
जीवन तुमने दिया है
संभालोगे तुम
आशा हमें है
विश्वास है
हर मुश्किल से
विधाता निकालोगे तुम
जीवन तुमने दिया
है संभालोगे तुम
आशा हमें है विश्वास है
हर मुश्किल से
विधाता निकालोगे तुम
जीवन तुमने दिया
है संभालोगे तुम

साये में हम
आपही के पीला
सत्कर्म की राह
पर हम चले
सारे जहां की
भलाई करे
हम न किसीकी
बुराई करे
इस दुनिया के दुखों
से बचा लोगे तुम
इस दुनिया के दुखों
से बचा लोगे तुम
आशा हमें है
विश्वास है
हर मुश्किल से
विधाता निकालोगे तुम
जीवन तुमने दिया है
संभालोगे तुम

हर पल अगर
तुम्हारे साथ है
फिर हमको डरने
की क्या बात है
कठनाइयों से न
हारेंगे हम
तुमको हमेशा
पुकारेंगे हम
अपने गले से हमें
भी लगालोगे तुम
अपने गले से हमें
भी लगालोगे तुम
आशा हमें है विश्वास है
हर मुश्किल से
विधाता निकालोगे तुम
जीवन तुमने दिया है
संभालोगे तुम

छाया कहीं तोह
कहीं धूप है
है नाम कितने
कई रूप है
हर शेय में तुम
हो समाए हुए
हम सब हैं तुम्हारे
बनाये हुए
हम जो रूठे कभी
तोह मनालोगे तुम
हम जो रूठे कभी
तोह मनालोगे तुम
आशा हमें है
विश्वास है
हर मुश्किल से
विधाता निकालोगे तुम
जीवन तुमने दिया है
संभालोगे तुम.

श्रेणी:

गुरुदेव भजन

स्वर:

Pooja Taneja ji

bottom of page