जिस पल भी राधे, भूलूँ मैं तुमको, मेरी जिंदगी की वो, अंतिम घड़ी हो।।
Jis pal bhi radhe bhoolu mai tumko
जिस पल भी राधे,
भूलूँ मैं तुमको,
मेरी जिंदगी की वो,
अंतिम घड़ी हो।।
तेरा ही भरोसा,
तेरा ही सहारा,
तेरी बंदगी में ही,
जीवन गुजारा,
तेरे सिवा ना पूजा किसी को,
तेरे सिवा ना पूजा किसी को,
मेरी जिंदगी की वो,
अंतिम घड़ी हो।।
जब जब लगा हूँ,
गिरने मैं श्यामा,
बांह पकड़ कर,
तुमने ही थामा,
तूने संभाला हरपल है मुझको,
तूने संभाला हरपल है मुझको,
मेरी जिंदगी की वो,
अंतिम घड़ी हो।।
तेरा नाम ही बस,
रटती है सांसे,
हर पल निहारे,
तुमको ही आँखे,
लगन ये तुम्हारी कम ना कभी हो,
लगन ये तुम्हारी कम ना कभी हो,
मेरी जिंदगी की वो,
अंतिम घड़ी हो।।
‘सोनू’ ये दिल की,
चाहत है मेरी,
दम निकले मेरा तो,
चौखट पे तेरी,
मेरे सामने राधे तेरी छवि हो,
मेरे सामने राधे तेरी छवि हो,
Bhajan Potli
मेरी जिंदगी की वो,
अंतिम घड़ी हो।।
जिस पल भी राधे,
भूलूँ मैं तुमको,
मेरी जिंदगी की वो,
अंतिम घड़ी हो।।
श्रेणी:
राधा रानी भजन
स्वर:
Sarika Bansal (Dimple)