जिस दिन मैय्या तेरा दर्शन होगा उस दिन सफल मेरा जीवन होगा
Jis din maiya tera darshan hoga us din safal mera jiwan hoga
जिस दिन मैय्या तेरा दर्शन होगा उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।
तन मन मेरा तुझे अर्पण होगा।
जिस दिन मैय्या तेरा दर्शन होगा उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।
मेरे मन के मंदिर में मैं तुझको बिठाऊं।
भाव भरे उपहार चरणों में चढ़ाऊं।
ध्यान तेरा मैय्या मुझे हर पल होगा, उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।
जिस दिन मैय्या तेरा दर्शन होगा उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।
तेरा मेरा रिश्ता मैय्या बड़ा ही पुराना है।
मुझको मईया जी तेरा दर्शन पाना है।
ध्यान तेरा मैय्या मुझे निश दिन होगा, उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।
जिस दिन मैय्या तेरा दर्शन होगा उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।
जैसा ही कहोगी मुझे वैसा ही मंजूर है।
दृष्टि दया की मुझपे वैसे ही भरपूर है।
ध्यान तेरा मईया हर पल होगा उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।
जिस दिन मैय्या तेरा दर्शन होगा उस दिन सफल मेरा जीवन होगा।
जय माता दी
श्रेणी:
देवी भजन
स्वर:
Pooja Tanejaji