top of page
जिसे है भरोसा श्री राम जी का वही लूटता है मजा जिंदगी का
Jise hai bharasa shri ram ji ka wahi lutta hai maza jindgi ka
जिसे है भरोसा श्री राम जी का वही लूटता है मजा जिंदगी का
है जिस के गले में ये भक्ति का चोला
उसी का जगत में है जीवन अमोला
उसी ने लिया है लुफ्त जिंदगी का
जिसे है भरोसा श्री राम जी का
वही है मुनिवर वही शहंशाह हैं
हर्ष शोक की जिसे कुछ भी ना परवाह है
जिसे ज्ञान नेकी और बदी का
वही लूटता है मजा जिंदगी का
जिसे है भरोसा श्री राम जी का
जिसे है ना माया के बंदो से उल्फत
किसी से मोहब्बत किसी से ना नफरत
उसी का जहां में जीवन खुशी का
वही लूटता है मजा जिंदगी का
जिसे है भरोसा श्री राम जी का
कहे राम शोभा लगन तू लगा ले
तेरा साथ देंगे धनुष बाण वाले
यही वक्त है तेरी जीवन घड़ी का
#bhajanpotli
वही लूटता है मजा जिंदगी का
जिसे है भरोसा श्री राम जी का
जिसे है भरोसा श्री राम जी का
वही लूटता है मजा जिंदगी का
श्रेणी:
राम भजन
स्वर:
Anju Batra ji
bottom of page