top of page

जरा घूमने तो घाटे चलिए वहां रहते बालाजी सरकार हैं,

Jara ghoomne to ghate chaliye

जरा घूमने तो घाटे चलिए वहां रहते बालाजी सरकार हैं,
संकट वो तेरा काटेंगे वो तो संकट के काटन हार हैं।
जरा घूमने तो घाटे चलिए वहां रहते बालाजी महाराज हैं,
संकट वो तेरा काटेंगे वो तो संकट के काटन हार हैं॥1॥

तुम वहां जाओ वो न मिलेंगे ऐसा कभी नहीं हो सकता,
जो वर मांगो वो नहीं पाओ ऐसा कभी नहीं हो सकता।
वो तो दानी जगत विख्यात है रख लेंगे तेरी वो लाज हैं,
संकट वो तेरा काटेंगे वो तो संकट के काटन हार हैं॥2॥

जरा घूमने तो घाटे चलिए वहां रहते बालाजी महाराज हैं।
संकट वो तेरा काटेंगे वो तो संकट के काटन हार हैं॥
@bhajan potli
भैरव का है जाल वहां पर आज फंसे कोई कल फंसे,
प्रेतराज का राज वहां पर बच न सके कोई छिप न सके।
भक्तां कहता पते की बात है यहां संकट कटे दिन रात है,
संकट वो तेरा काटेंगे वो तो संकट के काटन हार है॥3॥

जरा घूमने तो घाटे चलिए वहां रहते बालाजी महाराज हैं,
संकट वो तेरा काटेंगे वो तो संकट के काटन हार हैं॥

श्रेणी:

हनुमान भजन

स्वर:

Bhajan Potli

bottom of page