top of page

जरा कह डालो एक बार बाबा मेरा है

Jara kah daalo ek baar baba mera hai

जरा कह डालो एक बार बाबा मेरा है
मैंने किया इसी से प्यार बाबा मेरा है
जरा कह डालो

बाबा मेरा मैं बाबा की
जुड़ा रहे ये तार बाबा मेरा है
जरा कह डालो

यही बिराजे सालासर में
घाटे में और मेहंदीपुर में
इसी की है सरकार बाबा मेरा है
जरा कह डालो

प्रेतराज इसके दरबारी
भैरो दर् पर है रखवारी
जहां भरे जाएं भंडार बाबा मेरा है
जरा कह डालो

राम नाम का सुमिरन करता
उसको बाबा सब कुछ देता
बुलाकर अपने दरबार बाबा मेरा है
जरा कह डालो

आओ इसका ध्यान लगाएं
संगत बीच इसे बुलाएं
लगाकर जय जयकार बाबा मेरा है
जरा कह डालो

अंजनी मां के प्यारे आओ
आसन अपना यही लगाओ
यह है रघुवर का दरबार बाबा मेरा है
जरा कह डालो

श्रेणी:

हनुमान भजन

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page