top of page

जय गणेश जय महादेवा जय गणेश जय महादेवा,दुखियो पे कृपा करो

Jai ganesh jai mahqdeva

चिराग दिल के जलाओ बहुत अंधेरा है
मेरे भी घर आओ बहुत अंधेरा है जीने का
सबक सीखा है बाबा के फकीरों से तकदीर
झलकती है हाथों की लकीरों से


जय गणेश जय महादेवा जय गणेश
जय महादेवा,दुखियो पे कृपा करो
करे तेरी सेवा जय गणेश.......

जो पार करे नईया वो पारवती मईया
जो भाग्य बनाता है महादेव कहलाता है
माँ बाप के दिल को जो शकस दुखाता है
दुनियाँ मे मजे कर ले वहाँ पर नरक मे जाता है
माता जाकी पारवती पिता महादेवा
जय गणेश.........

बहुत दूर से आया हूँ मै झोली खाली लाया हूँ मै
बाबा मेरी आस ना तोडो इस निर्धन से मुँह तो
ना मोडो मैने तेरा नाम लिया है अपने दिल को
तेरे नाम किया है आँख से आँसु झलक रहे है
तेरे चरनों मे तडप रहे है इनको छूकर पावन
कर दो मुझको भी बाबा सदा सुहागन कर दे
माता जाकी पारवती पिता महादेवा
जय गणेश..........,

कोई लाया फूल की माला कोई लाया सिर्फ़
दौशाला मैं क्या लाऊँ तेरे नाम का खाऊँ
कोई लाया फूल यहाँ कोई लाया मेवा
माता जाकी पारवती पिता महादेवा
जय गणेश ............

श्रेणी:

गणेश भजन

स्वर:

Sangeeta kapur ji

bottom of page