top of page

जब से बरसाने में आई मैं बड़ी मस्ती में हूं

Jab se barsane me aayi me badi masti me hu

जब से बरसाने में आई मैं बड़ी मस्ती में हूं
जब से तुम संग लो लगाई मैं बड़ी मस्ती में हू
मैं बड़ी मस्ती में श्यामा मैं बड़ी मस्ती में हूं
ओ मेरो राधा रमण मेरो राधा रमण मेरो राधा रमण मेरो राधा रमण

छा गई आंखों में दिल में बस तेरी दीवानगी
अब तू ही तू बसती दिखाई मैं बड़ी मस्ती में हूं
मैं बड़ी मस्ती में श्यामा मैं बड़ी मस्ती में हूं
जब से तुम संग लोहार लगाई मैं बड़ी मस्ती में हूं

ना तमन्ना दौलत हो कि शहरों की लाडली
नाम की करके कमाई मैं बड़ी मस्ती में हूं
मैं बड़ी मस्ती में श्यामा मैं बड़ी मस्ती में हूं

बाकी चितवन सावरी मन मोहिनी सूरत तेरी
जब से है दिल में समाई मैं बड़ी मस्ती में हूं मैं बड़ी मस्ती में श्यामा मैं बड़ी मस्ती हूं
को मेरो राधा रमण मेरो राधा रमण मेरो राधा रमण मेरो राधा रमण
जब से बरसाने में आई मैं बड़ी मस्ती में हूं

श्रेणी:

राधा रानी भजन

स्वर:

संगीता वर्मा जी

bottom of page