top of page

जब मैंने भवन सजाया मैया छम छम आई

Jab maine bhawan sajaya maiya cham cham aai

जब मैंने भवन सजाया मेरी मैया आई ओ मेरी मैया आई मैया आई
जब मैंने भवन सजाया मैया छम छम आई

सोने का कलश गंगाजल पानी और रज रज स्नान कराया जब मैया आई

हाथ कटोरी मैया केसरोली माथे तिलक लगाया मेरी मैया आई

चुनचुन कलियां मैया हार बनाया
फूलों का हार पहनाया मेरी मैया आई

गरी और छुहारे मैया मेवा मिश्री
जबमैंने भोग लगाया मेरी मैया आई

गोरे गोरे हाथों में रची मेहंदी
मैंने लाल लाल चूड़ा पहनाया मेरी मैया आई

गोरे गोरे पांव में चांदी की पायल मां को महावर लगाई जब मैया आई

लाल चुनरिया मैया ओढ़ के आई लाल लाल चोला पहनाया मेरी मैया आई

श्रेणी:

देवी भजन

स्वर:

Meenu Sethi ji

bottom of page